श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

— तीन को निकलेगी विशाल निशान शोभायात्रा– होगा संगीतमय सामूहिक पाठ, ज्योत और जागरण सीतामढ़ी : नगर के महावीर स्थान स्थित दक्षिणमुखी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में तीन से चार अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयी है. महोत्सव की जानकारी देते हुए मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:03 PM

— तीन को निकलेगी विशाल निशान शोभायात्रा– होगा संगीतमय सामूहिक पाठ, ज्योत और जागरण सीतामढ़ी : नगर के महावीर स्थान स्थित दक्षिणमुखी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में तीन से चार अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयी है. महोत्सव की जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित तेजपाल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि तीन अप्रैल को मंदिर परिसर से सुबह में श्री हनुमान जी महाराज की विशाल निशान शोभायात्रा निकलेगी, जो रतन चौक, जानकी स्थान, बड़ी बाजार, सोनापट्टी, लोहापट्टी, सीताराम चौक,सरावगी चौक, शंकर चौक, गांधी चौक, गुदरी बाजार, सिनेमा रोड, बसुश्री चौक, कोट बाजार का परिभ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण लौटेगी, जहां भक्त गण अपने इष्ट देव के श्री चरणों में निशान अर्पित करेंगे. अपराह्न एक बजे से पांच बजे तक मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय सामूहिक पाठ होगा. रात्रि में श्री हनुमान जी की ज्योत तथा देश के सुविख्यात भजन गायक गायिका द्वारा भव्य जागरण आयोजित होगा. — जन्मोत्सव की महा आरती चार कोमंदिर में न्यासी पंडित लालबाबू शर्मा ने बताया कि चार अप्रैल को प्रात: जन्मोत्सव की महा आरती होगी. महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. अपराह्न में श्री हनुमान आराधना होगी. चार अप्रैल को ग्रहण के साथ चंद्रोदय है, इस कारण मंदिर के गर्भगृह के पट पूर्वाह्न 11 बजे बंद हो जायेंगे, जो ग्रहण शुद्धि के पश्चात सायं साढ़े सात बजे खुलेंगे. आयोजन के मीडिया प्रभारी अजय विद्रोही ने नगर वासियों से निशान यात्रा मार्ग में जगह जगह रंगोली बनाने तथा यात्रा पर अपने घरों से पुष्प वर्षा करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version