यहां ग्रामीण क्षेत्र बच्चों को मिलेगा लाभ : सीताराम

फोटो नंबर- 12 फीता काटते पूर्व सांसद व अन्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत कैलाशपुरी वार्ड नंबर-9 में बुधवार को पूर्व सांसद सीताराम यादव ने न्यू स्टार प्रिपेरेटरी स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद श्री राय ने स्कूल प्रबंधन व निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि उचित स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 12 फीता काटते पूर्व सांसद व अन्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत कैलाशपुरी वार्ड नंबर-9 में बुधवार को पूर्व सांसद सीताराम यादव ने न्यू स्टार प्रिपेरेटरी स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद श्री राय ने स्कूल प्रबंधन व निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि उचित स्थान पर यह संस्थान खोला गया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा. निदेशक एके झा ने कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया जायेगा. वहीं प्राचार्य आरके कुशवाहा ने शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर दिलीप यादव, संतोष कुमार, अवध किशोर झा, मनोज यादव, राम नारायण ठाकुर, सुनील कुमार कुशवाहा, लालबाबू राय, मदन मोहन झा, रामू यादव, राजू यादव, सुरेंद्र झा, यादव विचार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव, गौरी यादव, चंद्रमोहन यादव व विजय राय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version