बथनाहा अंचल के लिपिक निलंबित
फोटो नंबर- 14 अंचल कार्यालय बथनाहा(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने अंचल कार्यालय, बथनाहा के लिपिक मनोज कुमार मिश्र तत्काल के प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन पर वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप है. बता दें कि दो-तीन माह पूर्व बथनाहा के सीओ रहे अनिल कुमार सिन्हा व अंचल नाजिर […]
फोटो नंबर- 14 अंचल कार्यालय बथनाहा(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने अंचल कार्यालय, बथनाहा के लिपिक मनोज कुमार मिश्र तत्काल के प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन पर वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप है. बता दें कि दो-तीन माह पूर्व बथनाहा के सीओ रहे अनिल कुमार सिन्हा व अंचल नाजिर हुलास प्रसाद को निगरानी टीम ने रिश्वत के पैसे के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. टीम ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि फिलहाल दोनों बेल पर जेल से बाहर हैं. नाजिर का पद अब भी रिक्त है. अंचल कार्यालय के लिपिक मनोज कुमार मिश्र को नाजिर का भी प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था. वे अस्वस्थ रहने का हवाला देते हुए प्रभार ग्रहण करने से इनकार करते रहे. बताया गया है कि अधिकारियों ने श्री मिश्र को नाजिर का प्रभार ग्रहण नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बावजूद उन्होंने प्रभार ग्रहण नहीं किया. कहा जा रहा है कि प्रभारी सीओ ने श्री मिश्र पर प्रभार के लिए काफी दबाव बनाया, पर हर बार की तरह वे बीमार रहने का हवाला देकर प्रभार ग्रहण करने से इनकार कर दिये. तब वरीय अधिकारियों ने उनके खिलाफ डीएम को रिपोर्ट कर दी. उनसे जवाब-तलब किया गया था. बाद में श्री मिश्र को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि नाजिर के प्रभार में किसी कर्मी के नहीं रहने के चलते गत दिन बथनाहा के प्रभारी सीओ व अंचल निरीक्षक को खुद दफादार व चौकीदार के वेतन भुगतान का विपत्र बना कर कोषागार में जमा करना पड़ा था.