कमरूज्जमा बने एकता कमेटी के अध्यक्ष

— मो अरमान अली ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा सीतामढ़ी : रहमानिया युवा एकता कमेटी मेहसौल के कार्यालय में एक बैठक अध्यक्ष अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मो अली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि वर्ष-2009 में अरमान का चयन अध्यक्ष पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:03 PM

— मो अरमान अली ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा सीतामढ़ी : रहमानिया युवा एकता कमेटी मेहसौल के कार्यालय में एक बैठक अध्यक्ष अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मो अली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि वर्ष-2009 में अरमान का चयन अध्यक्ष पद के लिए हुआ था. मो अली सात वर्षों तक अध्यक्ष पद पर रहे. श्री अली के इस्तीफा देने के बाद कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें मो कमरूज्जमा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसी प्रकार शमशेर आलम को सचिव, मो अलीम उर्फ आरजू कोउपाध्यक्ष, मो गुड्डू अंसारी को उप सचिव,मो गुड्डू कुरैसी को कोषाध्यक्ष, मो जफर हाशिम को महासचिव व सदस्य मो नेहाल कुरैशी, मो इम्तियाज, मो अकील अख्तर व सिफत हबीबी को सदस्य बनाया गया. बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्री अली ने अध्यक्ष कमरूज्जमा को कार्यभार सौंप दिया. मो कमरूज्जमा ने कहा कि वे अधूरे काम को दो-तीन माह के अंदर पूरा करेंगे. मो कमरूज्जमा के अध्यक्ष बनने पर मो हशमत हुसैन, मो लाडले, पूर्व जिला पार्षद गौहर सिद्दीकी, मो अनवारूल, पंचायत समिति सदस्य मो रेजा अहमद व मो ताज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version