क्रिकेट : नानपुर ने बोखड़ा प्रखंड को हराया
फोटो नंबर-29 कप देते डीएसपी व थानाध्यक्ष बोखड़ा : जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में प्रखंड के गोढ़ौल गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. बोखड़ा प्रखंड के गोढ़ौल शरीफ व नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव की टीम के बीच मैच हुआ. एंपायर मो इजहार ने टॉस कराया. टॉस […]
फोटो नंबर-29 कप देते डीएसपी व थानाध्यक्ष बोखड़ा : जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में प्रखंड के गोढ़ौल गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. बोखड़ा प्रखंड के गोढ़ौल शरीफ व नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव की टीम के बीच मैच हुआ. एंपायर मो इजहार ने टॉस कराया. टॉस जीत गोढ़ौल के कप्तान मो रोहानी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी टीम निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनायी. वहीं रायपुर की टीम एक भी रन से खाता भी नहीं खोल सकी थी कि दूसरे बॉल पर एक विकेट गिर गया. टीम ने धैर्य से खेला और मात्र चार विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 51 रन बनाने पर गोढ़ौल के खिलाड़ी मो वकार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर डीएसपी शैशव यादव ने कहा कि आम जनता व पुलिस का संबंध और मधुर बनाने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ किशोर कुणाल, मो जावेद, उप प्रमुख मो आफताब आलम, समाजसेवी तस्लिम खां, कलाम खां व मोहन राय समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.