मोहिनी मंडल के पैक्स अध्यक्ष गये जेल

सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड के मोहिनी मंडल के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राय ने बुधवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया और अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की. कोर्ट ने उनके जमानत याचिका को खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि श्री राय पर बौद्धि देवी मंदिर के पुजारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:03 PM

सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड के मोहिनी मंडल के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राय ने बुधवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया और अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की. कोर्ट ने उनके जमानत याचिका को खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि श्री राय पर बौद्धि देवी मंदिर के पुजारी का घर जला देने का आरोप है. उनके खिलाफ मेजरगंज थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या-170/10 दर्ज करायी गयी थी. कोर्ट से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. इधर, अब तक एक राज बना हुआ है कि वारंट के बावजूद पुलिस ने श्री राय को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी. वारंट जारी रहने के बावजूद वे पैक्स का चुनाव लड़े. पुलिस की मौजूदगी में नामांकन का परचा दाखिल किया और जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ से प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी थी.

Next Article

Exit mobile version