profilePicture

सुरसंड ने प्रिंस इलेवन को 45 रन से हराया

फोटो नंबर-34, कप देते कमेटी अध्यक्ष– सुरसंड व गाढ़ा टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में– मो नौशाद व धीरू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसीतामढ़ी : मेहसौल स्थित औद्योगिक क्षेत्र कोल्ड स्टोरेज के खेल मैदान में चल रहे मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के चौथे लगी मैच में बुधवार को सुरसंड क्रिकेट क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर-34, कप देते कमेटी अध्यक्ष– सुरसंड व गाढ़ा टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में– मो नौशाद व धीरू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसीतामढ़ी : मेहसौल स्थित औद्योगिक क्षेत्र कोल्ड स्टोरेज के खेल मैदान में चल रहे मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के चौथे लगी मैच में बुधवार को सुरसंड क्रिकेट क्लब ने प्रिंस इलेवन, सीतामढ़ी को 45 रन से करारी शिकस्त दी. सुरसंड टीम के कप्तान धीरज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी प्रिंस इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 264 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो नौशाद को 23 गेंद पर 60 रन की विस्फोटक पारी खेलने के लिए कमेटी अध्यक्ष मो जौहर अली ताज ने दिया. — गाढ़ा ने शिवहर टीम को पांच रन से हरायाइधर, गाढ़ा क्रिकेट क्लब ने शिवहर क्रिकेट क्लब को बेहद रोमांचक मुकाबला में पांच रन से हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. गाढ़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने ऑस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 151 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी शिवहर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरू कुमार को 36 गेंद पर 69 रन बनाने के लिए अध्यक्ष मो ताज ने दिया. बताया गया कि 28 मार्च को बैरगनिया व परोरी के बीच छठा व मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के बीच सातवां लीग मैच खेला जायेगा. अंपायर की भूमिका फुल बाबू, मो इरफान, उद्घोषक मो शमशाद व स्कोरिंग मो अफरोज कर रहे थे. मौके पर मो अरमान अली, गोरे, मो रिजवान, मो अप्पू, मो हुसैनी व मो कमरूज्जमा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version