आस्था का महान पर्व चैती छठ संपन्न

फोटो नंबर- 1 अर्घ्य देती व्रती पुपरी : आस्था व सूर्योपासना का महा पर्व चौथे दिन छठ गुरुवार की अहले सुबह भगवान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के मरहा नदी तट, भूलन चौक पुपरी स्थित छठिहारी तालाब, झझिहट, डुम्हारपट्टी व बौड़ा बाजितपुर समेत अन्य गांव स्थित तालाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर- 1 अर्घ्य देती व्रती पुपरी : आस्था व सूर्योपासना का महा पर्व चौथे दिन छठ गुरुवार की अहले सुबह भगवान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के मरहा नदी तट, भूलन चौक पुपरी स्थित छठिहारी तालाब, झझिहट, डुम्हारपट्टी व बौड़ा बाजितपुर समेत अन्य गांव स्थित तालाब घाट पर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्य दिया और परिवार व समाज के कल्याण की कामना किया. पूजा समिति की ओर से छठ घाट की साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था की गयी थी और लाइट से घाटों को सजाया गया था. गणपति पूजा समिति पुपरी के सदस्य ने व्रतियों की सेवा का ध्यान रखा. विधि-व्यवस्था को ले थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में अनि महेश्वर शर्मा, नीतेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल छठ घाट पर तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version