कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

बथनाहा : प्रखंड के माधोपुर गांव में मिथिला चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को षष्ठी के मौके पर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा खादी भंडार स्थित पूजा पंडाल से निकल कर गाजे बाजे के साथ मां की जयकारा लगाते हुए सर्वप्रथम ब्रह्म स्थान पहुंचा. गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

बथनाहा : प्रखंड के माधोपुर गांव में मिथिला चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को षष्ठी के मौके पर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा खादी भंडार स्थित पूजा पंडाल से निकल कर गाजे बाजे के साथ मां की जयकारा लगाते हुए सर्वप्रथम ब्रह्म स्थान पहुंचा. गांव के विभिन्न मार्गों से होकर नित्यानंदेश्वर महादेव मंदिर पोखर से जल भर कर वापस पूजा पंडाल पहुंचा. इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा अहले सुबह से हीं गांव के चप्पे-चप्पे की साफ सफाई कर शुद्ध बनाया गया. कलश यात्रा में मुख्य यजमान नवीन झा के अलावा अध्यक्ष रामू झा, उपाध्यक्ष डॉ कन्हाई झा, चंद्रशेखर झा, सत्येंद्र झा, प्रमोद झा, डॉ नरेश झा निराला, नवीन, दुर्गा नंद, घनश्याम के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि महा अष्टमी, के मौके पर शुक्रवार को मैथिली के नामचीन कलाकारों द्वारा मैथिली भगवती जागरण एवं सुगम संगीत का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version