किसान और नौजवान बदहाल : मिश्रा

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने कहा है कि देहात के किसान और नौजवान आज बेहद बदहाल है. देश और प्रदेश की समस्याओं की जड़ में यह मुख्य है. यह स्थिति तब है, जब भारत एक कृषि प्रधान देश है तब यहां की जनसंख्या में युवाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने कहा है कि देहात के किसान और नौजवान आज बेहद बदहाल है. देश और प्रदेश की समस्याओं की जड़ में यह मुख्य है. यह स्थिति तब है, जब भारत एक कृषि प्रधान देश है तब यहां की जनसंख्या में युवाओं का प्रतिशत दुनिया में सबसे अधिक है. सुरसंड प्रखंड के दौरा के क्रम में उन्होंने कहा कि बिहार की खास परिस्थिति में बिहार सरकार के डपोरशंखी रवैये के कारण किसानों और नौजवानों की दुर्दशा है. युवा वर्ग को जहां बेरोजगारी और अपमानजनक कार्य स्थितियों के कारण वहीं किसान उपज के उचित दाम और खाद बीज, बिजली, पानी की अनुपलब्धता व कालाबाजारी से परेशान है. उन्होंने पांच अप्रैल को पटना में होने वाले किसान-नौजवान महारैली में भाग लेने की अपील की. मौके पर शैलेंद्र कुमार सिंह, रंजीत मिश्रा, पंकज ठाकुर, राघवेंद्र ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version