किसी बोरा में अधिक तो किसी में कम रहता है खाद्यान्न
डुमरा : अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुश्रवण समिति की बैठक सदर एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर समिति के सदस्यों ने डीलरों द्वारा कम खाद्यान्न दिये जाने का मामला उठाया गया. इस पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि जो खाद्यान्न बोरा में पैक रहता है, उसका वजन ठीक रहता है. […]
डुमरा : अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुश्रवण समिति की बैठक सदर एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर समिति के सदस्यों ने डीलरों द्वारा कम खाद्यान्न दिये जाने का मामला उठाया गया. इस पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि जो खाद्यान्न बोरा में पैक रहता है, उसका वजन ठीक रहता है.
कुछ बोरा में एक-दो किलो अधिक तो कुछ में कम पाया गया है. इसको लेकर एसएफसी के सभी एजीएम को इलेक्ट्रॉनिक्स कांटा को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है. जांच में किसी गोदाम पर उक्त कांटा नहीं पाया गया तो संबंधित एजीएम पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एडीएसओ एके महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार, प्रमुख देवेंद्र साह, रामप्रित पासवान, राम लक्षण सिंह के अलावा सभी एजीएम व एमओ मौजूद थे.