12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी हॉल का घटिया निर्माण डीएम ने तोड़वाया

सोनबरसा में एक करोड़ की लागत से बन रहा था सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय में बन रहे घटिया कमेटी हॉल को डीएम ने तोड़वा दिया. गड़बड़ी उजागर होने के बाद डीएम ने हॉल के अधिकांश भाग को तोड़ कर इसका फिर से निर्माण कराने का निर्देश दिया था. निर्देश पर संवेदक ने भवन की […]

सोनबरसा में एक करोड़ की लागत से बन रहा था

सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय में बन रहे घटिया कमेटी हॉल को डीएम ने तोड़वा दिया. गड़बड़ी उजागर होने के बाद डीएम ने हॉल के अधिकांश भाग को तोड़ कर इसका फिर से निर्माण कराने का निर्देश दिया था. निर्देश पर संवेदक ने भवन की छत व अन्य हिस्से को तोड़ दिया है. डीएम की इस कार्रवाई से अन्य भवनों के संवेदकों में हड़कंप मच गया है. भवन को तोड़ने का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका निर्माण एक करोड़ की लागत से हो रहा था.

बताया जाता है कि क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव को हॉल के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.

उन्होंने गत 10 मार्च को बीडीओ रितेश कुमार, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश सिंह व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अशोक प्रसाद के साथ भवन का जायजा लिया था. पाया गया था कि भवन में जगह-जगह दरार पड़ गयी है.

छत में भी दरार देखी गयी. निर्माण देख अधिकारी हैरान रह गये थे. बीडीओ ने कार्य पर रोक लगाने के साथ मौके पर दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी थी. बीडीओ ने इस बाबत डीएम को रिपोर्ट की थी.

75 फीसदी काम गलत

बीडीओ की रिपोर्ट पर डीएम ने जांच के लिए क्षेत्रीय कार्य संगठन के कार्यपालक अभियंता सत्यदेव प्रसाद व सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद को भेजा था. जांच के बाद दोनों ने माना था कि भवन का 75 प्रतिशत काम गलत है. कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट पर डीएम ने संवेदक को भवन की छत, दीवार व बिंब को तोड़ कर फिर से निर्माण कराने का आदेश दिया है. इस पर गुरुवार से काम शुरू कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें