समारोह में शामिल होने की अपील
फोटो- 21 बैठक में शामिल लोगबैरगनिया : कानु कल्याण महासंघ की बैठक शुक्रवार को नगर के बनवारी लाल धर्मशाला में बैजू लाल साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी नौ अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले शहीद वंशी चाचा के शहादत समारोह में भारी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया […]
फोटो- 21 बैठक में शामिल लोगबैरगनिया : कानु कल्याण महासंघ की बैठक शुक्रवार को नगर के बनवारी लाल धर्मशाला में बैजू लाल साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी नौ अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले शहीद वंशी चाचा के शहादत समारोह में भारी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. वहीं कानु समाज के लोगों से पटना चल कर समारोह को सफल बनाने का आग्रह किया गया. मौके पर रंजीत कुमार, भोला साह, ललन साह कानु, सोहन लाल प्रसाद, गौरी शंकर साह, हरेंद्र साह, मनोज कुमार साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.