एक मां-बाप के संतान हैं हम : मौलाना अब्दुल
सीतामढ़ी : संसार में समस्त वस्तुओं का एक खास लक्ष्य है. मनुष्य को हर चीज का लक्ष्य पता है. मगर हम इनसानों का जीवन लक्ष्य किया है, हमारा रचयिता कौन है, उसने हमें क्या आदेश दिये हैं. उक्त बातें शांति संदेश, पटना के महासचिव मौलाना अब्दुल माजिद कासमी चतुर्वेदी ने मदरसा रहमानिया, मेहसौल में आयोजित […]
सीतामढ़ी : संसार में समस्त वस्तुओं का एक खास लक्ष्य है. मनुष्य को हर चीज का लक्ष्य पता है. मगर हम इनसानों का जीवन लक्ष्य किया है, हमारा रचयिता कौन है, उसने हमें क्या आदेश दिये हैं. उक्त बातें शांति संदेश, पटना के महासचिव मौलाना अब्दुल माजिद कासमी चतुर्वेदी ने मदरसा रहमानिया, मेहसौल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि प्रेम की भावना खत्म होकर नफरतों का शोला भड़कने लगा है, जबकि हम सब एक ही मां-बाप के संतान हैं. 30 मार्च की संध्या सात बजे से मानवता के नाम ईश्वर का संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल वदुद ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है, मुहब्बत से हिंदू मुसलिम भाइयों को आपस में जोड़ा जाये और आपसी नफरत को दूर किया जाये. मदरसा के सचिव मो जफर ने कहा कि हम सब इनसान हैं और मानवता हमारी पहचान है.