लोजपा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
फोटो-10 पुतला दहन करते छात्र व युवा लोजपा के कार्यकर्ता सीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में युवा एवं छात्र लोजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्य पथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं छात्र […]
फोटो-10 पुतला दहन करते छात्र व युवा लोजपा के कार्यकर्ता सीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में युवा एवं छात्र लोजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्य पथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री प्रतिरोध मार्च निकाला. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन झा ने कहा कि बिहार सरकार दिशा हीन हो गयी है. राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था फिसड्डी हो गयी है. नीतीश कुमार अपने को अक्षम मुख्यमंत्री समझ रहे हैं. पूर्व विधायक नगीना देवी ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को पद लोलुप्त मुख्यमंत्री की संज्ञा दी है. मौके पर फखरूद्दीन अली अहमद, दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान, प्रमोद पासवान, अभिषेक पासवान, विजय झा, गुंजन कुमार श्रीवास्तव, भोला पांडेय, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.