मांगों को लेकर सीपीआई(एम) का प्रदर्शन

फोटो-9 धरना पर बैठे सीपीआई(एम) कार्यकर्ता — केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध– कार्यकर्ताओं ने डीएम से मिल कर सौंपा 18 सूत्री मांग-पत्रसीतामढ़ी : सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर अंबेदकर स्थल, डुमरा पर धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी की प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिनियम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

फोटो-9 धरना पर बैठे सीपीआई(एम) कार्यकर्ता — केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध– कार्यकर्ताओं ने डीएम से मिल कर सौंपा 18 सूत्री मांग-पत्रसीतामढ़ी : सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर अंबेदकर स्थल, डुमरा पर धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी की प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिनियम को वापस लेने, बीमा, डाक, बैंक सेवा में विदेशी पूंजी निवेश पर रोक लगाने, सरकारी उपक्रमों को सरकारी हिस्सों की बिक्री पर रोक, ऑस्ट्रेलिया में अदानी को तीन लाख करोड़ का ठेका दिलवाने की जांच करने, मनरेगा, इंदिरा आवास, सर्वशिक्षा, आंगनबाड़ी, खाद्य सुरक्षा, बीआरजीएफ आदि कुल 36 जनोपयोगी योजनाओं में कटौती की कोशिश पर रोक, 60 साल से ऊपर के सभी किसान-मजदूरों के परिवारों को पेंशन और खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने समेत अन्य कई मांगें शामिल हैं. धरना के उपरांत कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिल कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता वरीय नेता अधिवक्ता राम पदार्थ मिश्रा ने की. मौके पर जिला सचिव मदन राय, विश्वनाथ बुंदेला, मनु प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद यादव, राम शंकर प्रसाद, कृष्ण मोहन पासवान, राजेश सिंह, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष वीणा देवी, उर्मिला देवी, अर्चना देवी, सुशीला देवी, शैल देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version