किसानों का मिल पर 130 करोड़ बकाया
फोटो नंबर- 3 अनशन पर बैठे जदयू नेता व अन्य — जदयू नेता का अनशन दूसरे दिन भी जारी रीगा : रीगा चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किये जाने से क्षुब्ध होकर किसान भवन में जदयू नेता फकीरा प्रसाद अनशन पर हैं. अनशन का मंगलवार को दूसरा दिन है. — 45 हजार […]
फोटो नंबर- 3 अनशन पर बैठे जदयू नेता व अन्य — जदयू नेता का अनशन दूसरे दिन भी जारी रीगा : रीगा चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किये जाने से क्षुब्ध होकर किसान भवन में जदयू नेता फकीरा प्रसाद अनशन पर हैं. अनशन का मंगलवार को दूसरा दिन है. — 45 हजार किसानों का बकायाश्री प्रसाद ने बताया कि रीगा चीनी मिल पर क्षेत्र के 45 हजार गन्ना किसानों का करीब 130 करोड़ रुपये बकाया है. चीनी मिल द्वारा चीनी बेच कर पैसे से अपना काम किया जा रहा है, जबकि किसानों को भुगतान करने की बात पर हाथ खड़ा कर दिया जा रहा है. — प्रदूषित पानी पर रोक लगेवे कहते हैं कि छोटे किसानों का काउंटर से भुगतान होने, फुटबॉल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने एवं बागमती नदी की पुरानी धारा में प्रदूषित जल छोड़ने पर रोक लगने तक उनका अनशन जारी रहेगा. उनके साथ अनशन पर बैठने वालों ने क्रमश: गोविंद सिंह, मनक महतो, कृष्ण सिंह, पवन कुमार, जगन्नाथ महतो, प्रीतम पासवान, विलट ठाकुर, युगल किशोर सिंह, कोदई सहनी, कृष्ण दास, परीक्षण महतो व आफताब आलम शामिल हैं.