दो पाली में चलेगा सफाई अभियान

फोटो नंबर-7 बैठक में मौजूद सदस्य पुपरी : नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की संपन्न बैठक में विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई पर बल दिया गया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पूरे देश में सफाई अभियान चल रहा है. बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-7 बैठक में मौजूद सदस्य पुपरी : नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की संपन्न बैठक में विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई पर बल दिया गया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पूरे देश में सफाई अभियान चल रहा है. बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है. नगर में प्रतिदिन साफ-सफाई कराये जाने के बावजूद जगह-जगह गंदगी होने की शिकायतें मिलती रहती है. इन शिकायतों को दूर करना है. नगर को स्वच्छ रखने के लिए एक से छह वार्ड को एक भाग में एवं सात से वार्ड 11 को भाग दो में बांट कर सफाई की रणनीति बनायी गयी. प्रतिदिन दो पाली में सफाई की जायेगी. प्रथम पाली में 5:30 बजे से 10:30 बजे तक सड़क की और द्वितीय पाली में दो बजे से पांच बजे तक नाला की सफाई की जायेगी. मौके पर बलिराम दास, श्याम राज, धर्मेंद्र पाठक, ममता शर्मा, छोटन, बंगाली, बद्री, धनेश्वर, गोविंद व दिलीप समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version