घूस लेते विद्युत कर्मचारी गिरफ्तार

फोटो-16 पकड़े गये कर्मी का बयान दर्ज करते डीएसपीबैरगनिया : नेपाल विद्युत प्राधिकरण, चंद्रनिगाहपुर(रौतहट) के कर्मचारी(सुपरवाइजर) उमेश कुमार यादव को अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग की टीम ने मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त विद्युत कर्मचारी चंद्रनिगाहपुर स्थित होटल अल्पाइन में रंगपुर गाविस वार्ड संख्या-दो निवासी राहुल राइस मिल के संचालक बैजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

फोटो-16 पकड़े गये कर्मी का बयान दर्ज करते डीएसपीबैरगनिया : नेपाल विद्युत प्राधिकरण, चंद्रनिगाहपुर(रौतहट) के कर्मचारी(सुपरवाइजर) उमेश कुमार यादव को अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग की टीम ने मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त विद्युत कर्मचारी चंद्रनिगाहपुर स्थित होटल अल्पाइन में रंगपुर गाविस वार्ड संख्या-दो निवासी राहुल राइस मिल के संचालक बैजू साह से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत ले रहा था. आयोग की बरदीबास टीम के डीएसपी संतोष आचार्य ने पत्रकारों को बताया कि कर्मचारी उमेश कुमार यादव द्वारा राइस मिल में बिजली का मीटर लगाने तथा नया ट्रांसफॉर्मर का कनेक्शन देने के लिए डेढ़ लाख रुपये घूस मांगा जा रहा था. श्री साह ने बिजली विभाग की शाखा में दो माह पूर्व आवेदन दिया था. उक्त आवेदन को कर्मचारी ने रिश्वत के लिए रद्दी की टोकरी में डाल दिया था. तंग आकर श्री साह ने अख्तियार दुरूपयोग अनुसंधान आयोग के दफ्तर में आवेदन दिया था. उक्त आवेदन के आलोक में आयोग की टीम चंद्रनिगाहपुर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version