मिलन समारोह की तैयारी पूरी
सीतामढ़ी : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा दो अप्रैल को पटना में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त समारोह में श्री ठाकुर की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मिलन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम प्रभारी प्रो उमेश चंद्र […]
सीतामढ़ी : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा दो अप्रैल को पटना में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त समारोह में श्री ठाकुर की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मिलन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम प्रभारी प्रो उमेश चंद्र झा व सह प्रभारी अरुण कुमार गोप ने दी है.
प्रो झा ने बताया कि सीतामढ़ी व शिवहर जिले के सभी प्रखंडों से छोटी-बड़ी गाडि़यों से कार्यकर्ता उक्त समारोह में शामिल होंगे. सह प्रभारी श्री गोप ने कहा है कि विधान पार्षद श्री ठाकुर की ईमानदार छवि व संगठन की क्षमता से प्रभावित होकर समाज के हर वर्ग के लोग इनके नेतृत्व में भाजपा में शामिल होंगे. जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा. प्रभारी व सह प्रभारी ने दावा किया है कि श्री ठाकुर का यह मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा.