20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और देखते हीं देखते जल गये तीन घर

फोटो नंबर-10 जले घर, 11 प्रभावित लोगों से बात करते पुलिस कर्मी, 12 बिलखती महिलाएं — एसएसबी जवानों ने आग पर पाया काबू — मुशहरनिया गांव का है यह मामला सोनबरसा : प्रखंड की विशनपुर आधार पंचायत के मुशहरनिया गांव में बुधवार को तीन लोगों के घरों में आग लग गयी. इस अग्नि कांड में […]

फोटो नंबर-10 जले घर, 11 प्रभावित लोगों से बात करते पुलिस कर्मी, 12 बिलखती महिलाएं — एसएसबी जवानों ने आग पर पाया काबू — मुशहरनिया गांव का है यह मामला सोनबरसा : प्रखंड की विशनपुर आधार पंचायत के मुशहरनिया गांव में बुधवार को तीन लोगों के घरों में आग लग गयी. इस अग्नि कांड में तीनों का घर राख हो गया. पूरी कोशिश के बावजूद आग पर तब काबू पाया जा सका, जब सब कुछ जल कर खाक हो गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग उसके समीप जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. एसएसबी एसएसबी के सब इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, जवान व कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. तीनों परिवार अचानक सड़क पर आ गये हैं. लोगों का कहना था कि एसएसबी जवान मदद नहीं करते तो आग अपने आगोश में अन्य घरों को ले लेता. — शादी का सामान भी जला आग से प्रभावित लोगों में रसीद राइन, सहुद राइन व जमशेद राइन शामिल है. सबसे अधिक क्षति रसीद राइन को हुई है. बताया है कि रसीद अपनी पुत्री की शादी की तैयारी कर चुका है. शादी के लिए बहुत सारा सामान खरीद कर घर में रखे हुए था. अग्नि कांड में यह तमाम सामान खाक हो गया. घर जलने व हुई क्षति से चिंतित रसीद को अब सबसे अधिक चिंता पुत्री की शादी की सताने लगी है. — कहते हैं सीओ सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि अग्नि कांड की सूचना मिलते हीं हलका कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें