हाजिरी बना चले जाते हैं शिक्षक

फोटो नंबर- 18 मौजूद प्रधान शिक्षिका — प्रखंड के मवि गाढ़ा का हाल पुपरी : शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन भगवान भरोसे है. इसका उदाहरण प्रखंड के मध्य विद्यालय गाढ़ा में बुधवार को देखा गया. यहां की अधिकांश शिक्षक व शिक्षिका हाजिरी बना कर बैरंग लौट जाते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:02 PM

फोटो नंबर- 18 मौजूद प्रधान शिक्षिका — प्रखंड के मवि गाढ़ा का हाल पुपरी : शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन भगवान भरोसे है. इसका उदाहरण प्रखंड के मध्य विद्यालय गाढ़ा में बुधवार को देखा गया. यहां की अधिकांश शिक्षक व शिक्षिका हाजिरी बना कर बैरंग लौट जाते हैं और पठन-पाठन समेत अन्य कार्यों की पूरी जिम्मेवारी प्रधानाध्यापिका पर होती है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम दिन के डेढ़ बजे उक्त विद्यालय में पहुंची. प्रधानाध्यापिका कौशर आरा ने बताया कि उनके अलावा सभी सात शिक्षक क्रमश: मो आरंगजेब, राम विवेक कुमार, नरेंद्र चौधरी, तसलीम बानो आशिया खातून, निकहत प्रवीण व जीवछ प्रसाद आये थे और हाजिरी बना कर बिना कुछ बताये तुरंत वापस चले गये. इधर, ग्रामीण मो अली ने शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की पढ़ाई अवरूद्ध होने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है.– कहते हैं बीइओ इस बाबत बीइओ शशि भूषण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version