आज शहर में सड़क पर उतरेंगे फुटपाथी विक्रेता
सीतामढ़ी : नगर परिषद द्वारा फुटपाथी विक्रेताओं से कौड़ी वसूले जाने व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में फुटपाथी विक्रेता संघ के बैनर तले सैकड़ों दुकानदार शनिवार को शहर में सड़क पर उतर प्रदर्शन करने का निर्णय लिये हैं. शुक्रवार को संघ की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्र से विक्रेताओं व आम लोगों के बीच […]
सीतामढ़ी : नगर परिषद द्वारा फुटपाथी विक्रेताओं से कौड़ी वसूले जाने व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में फुटपाथी विक्रेता संघ के बैनर तले सैकड़ों दुकानदार शनिवार को शहर में सड़क पर उतर प्रदर्शन करने का निर्णय लिये हैं. शुक्रवार को संघ की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्र से विक्रेताओं व आम लोगों के बीच बाजार बंद रहने का प्रचार-प्रसार कराया गया. प्रचार में बताया जा रहा था कि नगर परिषद की मनमानी के विरोध में फुटपाथी दुकानदार सड़क पर उतरने को विवश हैं. सभी फुटपाथी विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गांधी मैदान,सीतामढ़ी में इकट्ठा होने की अपील की गयी है. यह प्रचारित कराया जा रहा था कि दुकान खुला रखने वाले दुकानदारों पर संघ की ओर से 501 रुपया आर्थिक दंड व अन्य कार्रवाई की जायेगी. बंद व धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम संघ के अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी के नेतृत्व में होगा.
