— संख्या के आधार पर विस चुनाव में करेंगे दावेदारीसीतामढ़ी : शहर स्थित एक होटल में सहनी समाज कल्याण संस्था के तत्वावधान में निषाद महाकुंभ महारैली के तैयारी के लिए संस्था के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सहनी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने निषादों से 12 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आने का आह्वान किया. सर्वसम्मति से प्रत्येक प्रखंड से दो-दो बड़े वाहन में निषाद समाज के लोगों के साथ भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहनी के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव में निषाद समुदाय संख्या के आधार पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी. बिहार में संस्था के बैनर तले खड़े उम्मीदवार को तन, मन व धन से मदद किया जायेगा. बैठक में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, वरीय नेता रामप्रमोद सहनी, कृतिनारायण सहनी, सीताराम मुखिया, बिल्टू मुखिया, रामबाबू सहनी, रवि सहनी, श्रीपति सहनी, राजेंद्र सहनी, लालबाबू सहनी, नरेश सहनी व नवल किशोर सहनी समेत अन्य मौजूद थे.
महारैली में एकता को प्रदर्शित करेंगे सहनी समाज
— संख्या के आधार पर विस चुनाव में करेंगे दावेदारीसीतामढ़ी : शहर स्थित एक होटल में सहनी समाज कल्याण संस्था के तत्वावधान में निषाद महाकुंभ महारैली के तैयारी के लिए संस्था के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सहनी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने निषादों से 12 अप्रैल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement