पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन नौ को
सीतामढ़ी : पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई. इसमें राज्य के संयुक्त सचिव आमोद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए नौ अप्रैल को मुख्यमंत्री के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील […]
सीतामढ़ी : पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई. इसमें राज्य के संयुक्त सचिव आमोद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए नौ अप्रैल को मुख्यमंत्री के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में 500 रुपये चिकित्सा भत्ता, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों कर्मचारियों को ग्रेड में जोड़ कर वेतन निर्धारण, शिक्षकों को प्रवरण वेतन देने तथा पत्र निर्गत की तिथि को विलोपित करना शामिल है. बैठक में राम बालक सिंह, लक्ष्मी प्रसाद साह, वीरेंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.