profilePicture

सशक्तिकरण का वितरण समारोह का आयोजन

फोटो नंबर-6, कार्यक्रम में एसपी एवं अन्य– पुलिस को कराया कर्तव्य बोधशिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष मेेें एसपी शिव कुमार झा की अध्यक्षता में अरविंद कुमार द्वारा सृजित पुस्तक ‘सशक्तीकरण का वितरण’ समारोह आयोजित किया गया. इसमें अत्याचार नियमावली एवं पुलिस के कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई. किशोर न्याय, नारी सशक्तीकरण, मानव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर-6, कार्यक्रम में एसपी एवं अन्य– पुलिस को कराया कर्तव्य बोधशिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष मेेें एसपी शिव कुमार झा की अध्यक्षता में अरविंद कुमार द्वारा सृजित पुस्तक ‘सशक्तीकरण का वितरण’ समारोह आयोजित किया गया. इसमें अत्याचार नियमावली एवं पुलिस के कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई. किशोर न्याय, नारी सशक्तीकरण, मानव व्यापार निरोध सहित विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस को कर्तव्य बोध कराया गया है. किशोर न्याय सभा, परामर्श सभा आदि की जानकारी दी गई. वहीं सृजनात्मक पुलिसिंग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर डीएसपी दीपक रंजन, डीएसपी नगर नरेंद्र कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version