विहीप के पूजन कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु

फोटो न0-26 पूजा में मौजूद श्रद्धालुशिवहर : स्थानीय राज्यलक्ष्मी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्यनारायण भगवान पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमंे संतों ने राम एवं सीता के चरित्र को अपनाने पर बल दिया . प्रांत मंत्री जवाहर झा ने हिंदू संस्कृति एवं एकजुटता का उपदेश दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

फोटो न0-26 पूजा में मौजूद श्रद्धालुशिवहर : स्थानीय राज्यलक्ष्मी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्यनारायण भगवान पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमंे संतों ने राम एवं सीता के चरित्र को अपनाने पर बल दिया . प्रांत मंत्री जवाहर झा ने हिंदू संस्कृति एवं एकजुटता का उपदेश दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, राकेश तिवारी, गणेश राम, मनोज गिरी, विरेंद्र तिवारी, सीतामढ़ी के संत भूषण दास, ग्वालीयर के संत अजय रामानुजाचार्य समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version