यंत्र खरीद पर किसान को डीएम ने किया पुरस्कृत
फोटो नंबर-12, किसान को चाबी देती डीएमडुमरा : कृषि विभाग को लक्ष्य प्राप्त करने में एक बड़ी सफलता मिली है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत एक किसान ने कंबाइंड हार्वेस्टर बड़े कृषि यंत्र की खरीदारी की है. कृषि विभाग के इस कार्य की डीएम डॉ प्रतिमा ने प्रशंसा करते हुए शनिवार को समाहरणालय परिसर में […]
फोटो नंबर-12, किसान को चाबी देती डीएमडुमरा : कृषि विभाग को लक्ष्य प्राप्त करने में एक बड़ी सफलता मिली है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत एक किसान ने कंबाइंड हार्वेस्टर बड़े कृषि यंत्र की खरीदारी की है. कृषि विभाग के इस कार्य की डीएम डॉ प्रतिमा ने प्रशंसा करते हुए शनिवार को समाहरणालय परिसर में चोरौत प्रखंड के बररी बेहटा गांव निवासी दिलीप चौधरी को यंत्र की चाभी सौंपा. डीइओ प्रवीण कुमार झा ने बताया कि यंत्र की कीमत 17.30 लाख है. जिसमें 5 लाख रुपया अनुदान दिया गया है. यंत्र एक घंटा में 6 लीटर डीजल के खपत से ढ़ाई एकड़ गेहूं व दो एकड़ धान की कटाई कर उसके दाना को सुरक्षित अपने बैंक में भर लेती है. मौके पर डीडीसी रामाशंकर सिंह, विकास कुमार, श्याम गुप्ता, सुरेश कुमार व आलोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.