रसोइया को नहीं मिल रहा उचित मजदूरी
सीतामढ़ी . जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक शहर स्थित ओरियंटल मध्य विद्यालय में जिला संयोजक श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयोजक मंडल सदस्य राकेश मूलवंशी ने कहा कि रसोइया को पांडेचेरी में नौ हजार रुपये, अरुणाचल प्रदेश में 12 हजार, त्रिपुरा में 10 हजार, हिमाचल प्रदेश में 5 हजार, […]
सीतामढ़ी . जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक शहर स्थित ओरियंटल मध्य विद्यालय में जिला संयोजक श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश संयोजक मंडल सदस्य राकेश मूलवंशी ने कहा कि रसोइया को पांडेचेरी में नौ हजार रुपये, अरुणाचल प्रदेश में 12 हजार, त्रिपुरा में 10 हजार, हिमाचल प्रदेश में 5 हजार, दिल्ली,पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में 3 से 5 हजार प्रतिमाह मानदेय मजदूरी के रूप में मिलता है, जबकि बिहार में मात्र एक हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाता है. बताया कि सरकार द्वारा अकुशल मजदूर के लिए 186 व कुशल मजदूर को कम से कम 300 रुपये प्रतिदिन मजदूरी तय की गयी है, पर रसोइया को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. वक्ताओं ने कहा कि रसोइया अब इन सारी बातों को समझने लगे हैं और अपने हक की लड़ाई के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर रामकृत राउत, उपेंद्र साह, मंजू दवी, पार्वती देवी, मनोज राउत, जमील अख्तर अंसारी, प्रमोद प्रसाद, नवल मंडल, अनीता देवी, सुनील राय, सुरेश मांझी, श्रीनंदन राय, राम पुकार महतो, मीरा देवी, लक्ष्मी पटेल, बेबी गुप्ता, धीरेंद्र साह, शंभु साह, रामलाल भंडारी, नागेश्वर राय, मिथिलेश राय, झपसी मंडल, भारती देवी, राम प्रवेश दास व कृष्णनंदन प्रसाद समेत दर्जनों रसोइया मौजूद थे.