भ्रष्टाचार पर हमला बोलने का संकल्प
सीतामढ़ी : सुशासन मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लोहिया आश्रम में बिकाऊ महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से इस संकल्प को दोहराया गया कि भ्रष्टाचार पर सीधा हमला बोलने की रणनीति बनायी जाये. जिले में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करनेवालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाये. कॉलेजों […]
सीतामढ़ी : सुशासन मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लोहिया आश्रम में बिकाऊ महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से इस संकल्प को दोहराया गया कि भ्रष्टाचार पर सीधा हमला बोलने की रणनीति बनायी जाये. जिले में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करनेवालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाये. कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई का जायजा लेने के लिए एक टीम गठित की गयी और ‘शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा व व्यवसाय विषय’ पर एक परिचर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने गैस एजेंसी की मनमानी एवं डोर डिलिवरी पर नाजायज रकम की वसूली, दफ्तरों में चल रही रिश्वतखोरी पर रोष प्रकट किया. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा का सवाल मुख्य मुद्दा बना. अंत में पूर्व विधायक राम स्वार्थ राय के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, अबीदुर्रहमान मुन्ने, ईश्वर चंद्र मिश्र, रघुनाथ प्रसाद, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, राम नारायण चौधरी, तेज नारायण यादव, अरुण कुमार गोप, अमरेंद्र राय, शफी अंसारी समेत अन्य ने अपने विचार रखे.