अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यकर्ता
सीतामढ़ी : भाजपा डुमरा ग्रामीण मंडल की बैठक रविवार को विधायक सुनील कुमार पिंटू के आवास पर मंडल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित सभी पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी को जिम्मेदारीपूर्वक सदस्य बनाने के लिए जोर दिया गया. साथ ही विधानसभा बूथ लेवल एजेंट को पटना के गांधी मैदान में […]
सीतामढ़ी : भाजपा डुमरा ग्रामीण मंडल की बैठक रविवार को विधायक सुनील कुमार पिंटू के आवास पर मंडल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित सभी पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी को जिम्मेदारीपूर्वक सदस्य बनाने के लिए जोर दिया गया. साथ ही विधानसभा बूथ लेवल एजेंट को पटना के गांधी मैदान में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया. कार्यकर्ताओं ने डुमरा ग्रामीण मंडल से 700 कार्यकर्ताओं के उक्त कार्यक्रम में भाग लेने का लक्ष्य बनाया गया. डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हम किसी भी जंग को जीत सकते हैं. बैठक में त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, हरि किशोर साह, विश्वनाथ सिंह, दिनकर पंडित, सुरेंद्र प्रसाद, हजारी प्रसाद, अरविंद गिरी, राम सरोज सिंह, ब्रह्मदेव साह, रामनंदन राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.