एक एकड़ के लिए किसानों को मिलेगा आठ किलो मूंग का बीज
प्रखंडों के लिए बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारितडुमरा : हरी खाद को बढ़ावा देने के व किसानों को प्रगतिशील बनाने के उद्देश्य से हरी खाद योजना के तहत मूंग बीज का वितरण किया जाना हैै. कृषि विभाग की ओर से किसानों को एक एकड़ के लिए आठ किलो मूंग के साथ-साथ 400 ग्राम राइजोबियम कल्चर […]
प्रखंडों के लिए बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारितडुमरा : हरी खाद को बढ़ावा देने के व किसानों को प्रगतिशील बनाने के उद्देश्य से हरी खाद योजना के तहत मूंग बीज का वितरण किया जाना हैै. कृषि विभाग की ओर से किसानों को एक एकड़ के लिए आठ किलो मूंग के साथ-साथ 400 ग्राम राइजोबियम कल्चर बीजोपचार के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा एक एकड़ के लिए आठ किलो धैंचा का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. चयनित किसानों को मूंग बीज 80 प्रतिशत व धैंचा बीज के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जायेगा. बताया गया कि हरी खाद की खेती को बढ़ावा देकर मिट्टी उर्वरा शक्ति को बढ़ावा देने व गरम मौसम में खाली रहने वाले क्षेत्रों में तेज धूप व हवा के कारण मिट्टी के उपरी ऊपजाउ परत को अपरदन से बचाया जा सके.—-प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारण जिले में 1160 क्विंटल मूंग बीज के लक्ष्य को 273 पंचायतों में वितरण के लिए प्रखंडों को लक्ष्य निर्धारित कर दी गई है. जिसमें सुरसंड को 75 तो परिहार को 113 क्विंटल बीज सौंपा है. इसी तरह सोनबरसा को 85, बथनाहा को 88, चोरौत को 30, पुपरी को 55, बोखड़ा को 46, नानपुर को 72, बाजपट्टी को 80, डुमरा को 118, रून्नीसैदपुर को 139, बेलसंड को 38, परसौनी को 38, रीगा को 67, मेजरगंज को 45, सुप्पी को 46 व बैरगनिया को 33 क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है.—- क्या कहते है अधिकारी डीएओ पीके झा ने बताया कि इसके लिए प्रखंडों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इसमें कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया है कि वे किसानों की सूची ससमय तैयार करें. वहीं संबंधित बीएओं को निर्देश दिया गया है कि वे लाभांवित किसानों के खेतों का समय-समय पर निरीक्षण करंे.