क्रिकेट चयन प्रतियोगिता का आयोजन आठ को
सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 व अंडर-19 के टीम गठन के लिए आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे डुमरा स्टेडियम मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में सीतामढ़ी क्रिकेट संघ से निबंधित कराने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे. निबंधन फार्म केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहारा, […]
सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 व अंडर-19 के टीम गठन के लिए आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे डुमरा स्टेडियम मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में सीतामढ़ी क्रिकेट संघ से निबंधित कराने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे. निबंधन फार्म केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहारा, जवाहर नवोदय खैरवी, डीएवी डुमरा, पुपरी, रून्नीसैदपुर, डीपीएस लगमा, आरओएस पब्लिक स्कूल, विद्या भारती, सरस्वती विद्या मंदिर, भारती पब्लिक स्कूल डुमरा में उपलब्ध है. चयन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार व सदस्य मनोज कुमार सिंह, रीतेश कुमार सिंह, कृष्ण रंजन वर्मा, अरविंद कुमार को बनाया गया है. चयनित खिलाडि़यों का 10 अप्रैल को मधुबनी अंडर-16 का शिवहर व 24 अप्रैल को मधुबनी अंडर-19 का गोपालगंज के बीच पहले चक्र का मैच खेला जाना है. जिलास्तरीय अंतर जिला विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला क्रिकेट संघ की बैठक आठ अप्रैल को लायंस क्लब यूथ के साथ होगी. सात अप्रैल को टीम मोतिहारी हेमन ट्रॉफी में भाग लेने जायेगी.