चिकित्सक के इलाज पर सवाल, परिजनों ने दिया धरना

शिवहर : नगर के पिपराही रोड स्थित अपने निजी क्लिनिक में एक आयुर्वेद चिकित्सक ने श्यामपुर भटहां थाना के नया गांव लछु टोला निवासी एक प्रसव पीडि़ता का ऑपरेशन कर प्रसव कराया. उक्त महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीडि़त पक्ष के लोगों ने सोमवार को चिकित्सक डा राम विनय प्रसाद के निजी क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:04 PM

शिवहर : नगर के पिपराही रोड स्थित अपने निजी क्लिनिक में एक आयुर्वेद चिकित्सक ने श्यामपुर भटहां थाना के नया गांव लछु टोला निवासी एक प्रसव पीडि़ता का ऑपरेशन कर प्रसव कराया. उक्त महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीडि़त पक्ष के लोगों ने सोमवार को चिकित्सक डा राम विनय प्रसाद के निजी क्लिनिक पर हंगामा करते हुए धरना दे दिया. धरना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया व पीडि़ता पक्ष को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. उन्होंने मरीज की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे बाहर इलाज कराने की सलाह दी. पीडि़ता के ननदोई वार्ड- नंबर- 3 निवासी चितरंजन साह ने डाक्टर पर बहला-फूसला कर ऑपरेशन कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन करने के लिए 40 हजार रूपये लिए थे. आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा किसी महिला का ऑपरेशन किया जाना पूरी व्यवस्था की पोल खोल रही है. डाक्टर के क्लिनिक से मात्र 500 गज की दूरी पर सदर अस्पताल स्थित है, और उक्त चिकित्सक सदर अस्पताल में भी पदस्थापित है. बावजूद उसने मरीज को सदर अस्पताल मे इलाज कि लिए न भेज उसके नियत पर सवाल खड़ा करती है. — कहते हैं चिकित्सक इस बाबत डॉ रामविनय प्रसाद बताते है कि महिला की हालत चिंताजनक थी इसलिए बाहर से सर्जन डाक्टर बुलाकर आपरेशन कराया है. इधर सिविल सर्जन डाक्टर आरपी स्वेतांगी ने कहा कि ऑपरेशन 4 अप्रैल को किया गया था. शिकायत मिली है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version