सीडीपीओ कार्यालय : खुलने व बंद होने का कोई समय नहीं

फोटो नंबर- 1 बंद पड़ा सीडीपीओ कार्यालय नानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय की स्थित बदतर होती जा रही है. विभागीय लापरवाही के चलते पदाधिकारी के जाते ही कर्मी भी इधर-उधर चले जाते हैं. इस कार्यालय के खुलने व बंद होने का कोई निर्धारित समय नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:03 PM

फोटो नंबर- 1 बंद पड़ा सीडीपीओ कार्यालय नानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय की स्थित बदतर होती जा रही है. विभागीय लापरवाही के चलते पदाधिकारी के जाते ही कर्मी भी इधर-उधर चले जाते हैं. इस कार्यालय के खुलने व बंद होने का कोई निर्धारित समय नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यालय कब खुलती है और कब बंद होती है यह विभाग के पदाधिकारी व कर्मी बता पायेंगे. — लौट जाते हैं लाभुक सूत्रों की माने तो निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं खुलने के चलते अक्सर लाभुकों को लौट जाना पड़ता है. कुछ लाभुकों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम शनिवार को 12:30 बजे बाल विकास कार्यालय पहुंची. मुख्य द्वार पर ताला लटका था. स्थानीय लोगों से पूछने पर बताया गया कि कार्यालय कब खुलता है और कब बंद होता है, इसकी जानकारी उनलोगों को नहीं है. — कहती हैं सीडीपीओ इस बाबत सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बताया कि वे बैठक में भाग लेने को जिला में आयी हुई हैं. कर्मी कार्यालय में ताला लगा कहीं चाय-पान को बाजार की ओर गये होंगे. वैसे मामले की जांच की जायेगी. इधर, बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी सही बात की जानकारी दे पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version