आपरेशन करने वाला चिकित्सक गिरफ्तार
फोटो नंबर – 18 क्लिनिक में लटका ताला, 21 डॉ राम विनय प्रसाद(फाइल फोटो) — प्रथम दृष्टया प्रमाण पत्र फर्जी : डीएसपी शिवहर : नगर थाना पुलिस ने एक महिला के गलत तरीके से ऑपरेशन कर प्रसव करने के मामले में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम विनय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी दीपक रंजन […]
फोटो नंबर – 18 क्लिनिक में लटका ताला, 21 डॉ राम विनय प्रसाद(फाइल फोटो) — प्रथम दृष्टया प्रमाण पत्र फर्जी : डीएसपी शिवहर : नगर थाना पुलिस ने एक महिला के गलत तरीके से ऑपरेशन कर प्रसव करने के मामले में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम विनय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी दीपक रंजन ने बताया कि चिकित्सक की क्लिनिक को सील कर दिया गया है. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. — पूर्व में भी गये थे जेल डीएसपी श्री रंजन बताया कि इस तरह के एक अन्य मामले में भी पूर्व में उक्त चिकित्सक जेल जा चुके हैं. प्रथम दृष्टया उनका प्रमाण पत्र फर्जी लगता है. सर्जरी करने एवं रजिस्ट्रेशन आदि का कागजात नहीं उपलब्ध करा सके हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. — क्या है पूरा मामला मालूम हो कि विगत चार अप्रैल को डॉ प्रसाद ने श्यामपुर थाना क्षेत्र के नया गांव लछु टोला निवासी शंभू साह की पत्नी मंजू देवी का आपरेशन कर प्रसव कराया था. हालत बिगड़ने पर महिला का इलाज मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है, जहां वह आइसीयू में भर्ती है. इधर डॉ पासवान की गिरफ्तारी से नीम-हकीम वालों में हड़कंप गया है.