भूमि विवाद में सात जख्मी, प्राथमिकी
नानपुर : थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष के सुख नसीबा खातून, पुत्र सैफ अली खां, पुत्री नाजिया प्रवीण, ननद हीरा खानम, दूसरे पक्ष के जाबिर निसकार, पुत्र नासिर निसकार एवं पौत्री आरिफा नाजमी […]
नानपुर : थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष के सुख नसीबा खातून, पुत्र सैफ अली खां, पुत्री नाजिया प्रवीण, ननद हीरा खानम, दूसरे पक्ष के जाबिर निसकार, पुत्र नासिर निसकार एवं पौत्री आरिफा नाजमी शामिल है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.