दुनिया समझ चुकी है हिंदुस्तान की ताकत
सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के मदरसा दारूल केरात, कचोर में सोमवार की रात एकदिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. मो सनाउल्लाह खान की अध्यक्षता में आयोजित इस जलसे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने लोगों से मिल जुल कर रहने की बात कही. उन्होंने […]
सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के मदरसा दारूल केरात, कचोर में सोमवार की रात एकदिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. मो सनाउल्लाह खान की अध्यक्षता में आयोजित इस जलसे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने लोगों से मिल जुल कर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया हिंदुस्तान की ताकत को समझ चुकी है.
इसलिए वह इस मुल्क(देश) को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. इसके पूर्व दिन में आसपास के मदरसों के छात्रों के बीच इसलामी नात, केरात और तकरीर का मुकाबला हुआ.
इसमें रजा दारूल केरात के बच्चों के बाजी मार ली. केरात में मो महबूब रजा, नात में मो अख्तर रजा और तकरीर में उबैद हाशमी के नाम शामिल हैं. इन बच्चों को सांसद के हाथों इनाम दिया गया. जलसा का नेतृत्व गुलाम रसूल नैयर गजाली ने किया. वक्ताओं में मौलाना ईसा मिसबाही(कनाडा), मुफ्ती शाकिर रजा, मौलाना निसार अहमद(कोलकाता) मौलाना जलालुद्दीन हबीबी, मौलाना वासेलूल कादरी समेत अन्य शामिल थे.
मंच संचालन मौलाना महबूब गौहर ने की. मौके पर मुखिया असगर अंसारी, मौलाना नुरुल होदा खान, गुलाम जिलानी खान, शफी अहमद, मास्टर तौसीफ रजा, मो अलाउद्दीन समेत कई लोग उपस्थित थे. जलसा में हिफ्ज व केरात का कोर्स पूर्ण कर चुके 30 बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र बांटा गया और सर पर पगड़ी बांधी गयी.