शिविर में 400 मरीजों की नि:श्ुाल्क जांच
फोटो-10 स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक एवं अन्य– आरोग्य फाउंडेशन के तत्वावधान में लगा शिविर– जांच के बाद मरीजों में नि:शुल्क दवा का वितरण– सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर की उपयोगिता पर बलसीतामढ़ी : आरोग्य फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन की ओर से राधा देवी धानुका कल्याण निधि के सौजन्य से मंगलवार को ‘नि:शुल्क स्वास्थ्य […]
फोटो-10 स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक एवं अन्य– आरोग्य फाउंडेशन के तत्वावधान में लगा शिविर– जांच के बाद मरीजों में नि:शुल्क दवा का वितरण– सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर की उपयोगिता पर बलसीतामढ़ी : आरोग्य फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन की ओर से राधा देवी धानुका कल्याण निधि के सौजन्य से मंगलवार को ‘नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रीगा प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत के बेला टोला में आयोजित शिविर में करीब 400मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. आरोग्य के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसके वर्मा, डॉ सोनी वर्मा, डॉ एसएस झा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ दीपिका त्रिपाठी एवं आरोग्य के सचिव सह फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने मरीजों को उचित परामर्श दिया. डॉ वर्मा ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों की उपयोगिता पर बल दिया. आरोग्य के सीइओ प्रो राजकुमार गुप्ता ने खान-पान एवं स्वच्छता से विभिन्न रोगों के बचाव के गुर सिखाये. सचिव डॉ सुमन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें भी अपने देश में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लड़ने के लिए रणनीति बनानी चाहिए, ताकि देश की जनता जल्द से जल्द स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सके. शिविर में रीगा सुगर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका, उप महाप्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, वरीय अधिकारी मोहन कुमार, डॉ विजय सर्राफ, राधेश्याम शर्मा, डीके ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी राहुल रंजन, प्रिय रंजन सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.