स्कूलों में एमडीएम बंद व शिक्षक गायब मिले

–252 में मात्र 27 बच्चे मिले मौजूद — बीडीओ ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण बेलसंड : बीडीओ राजा राम पासवान ने बुधवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री पासवान ने मध्य विद्यालय शिव नगर में पाया कि एमडीएम बंद है. नामांकित 252 में मात्र 27 बच्चे उपस्थित थे. चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:04 PM

–252 में मात्र 27 बच्चे मिले मौजूद — बीडीओ ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण बेलसंड : बीडीओ राजा राम पासवान ने बुधवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री पासवान ने मध्य विद्यालय शिव नगर में पाया कि एमडीएम बंद है. नामांकित 252 में मात्र 27 बच्चे उपस्थित थे. चार शिक्षकों में मात्र एक शिक्षक मौजूद थे, जबकि एक शिक्षक गुरू गोष्ठी व दो बिना स्वीकृत आवेदन के आकस्मिक अवकाश पर थे. —15 दिन से एमडीएम बंदछात्रों से पूछे जाने पर बताया कि मध्याह्न भोजन 15 दिनों से बंद है. वही,भटौलिया मुस्लिम टोल प्राथमिक विद्यालय में 178 में मात्र 52 बच्चे उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन भी बंद था. दो शिक्षक में एक उपस्थित व एक गुरू गोष्ठी मे गए थे. लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय मे नामांकित 81 बच्चों मे मात्र 45 बच्चे उपस्थित थे. दो शिक्षक में से एक उपस्थित व एक गुरू गोष्ठी में गए थे. बीडीओ ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों से मध्याह्न भोजन बंद रखने,बिना स्वीकृत आवेदन के अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटा गया है.

Next Article

Exit mobile version