पिता समेत तीन को लहूलुहान किया
फोटो-27 अस्पताल में भरती घायलबेलसंड : थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में बुधवार की दोपहर संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक युवक ने पिता और बहन को तलवार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं पांच वर्षीया भांजी की पिटाई कर पांव तोड़ दिया. घायल मो सुलेमान, पुत्री जैसूल खातून एवं नतनी […]
फोटो-27 अस्पताल में भरती घायलबेलसंड : थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में बुधवार की दोपहर संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक युवक ने पिता और बहन को तलवार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं पांच वर्षीया भांजी की पिटाई कर पांव तोड़ दिया. घायल मो सुलेमान, पुत्री जैसूल खातून एवं नतनी लाखी खातून को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. स्थानीय पुलिस अस्पताल में पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज कर रही है. मो सुलेमान ने बयान में पुत्र मो जकीर, मो जकीर के साला नूर मोहम्मद एवं फरमान मियां को आरोपित किया है. सुलेमान ने बताया है कि वह चार पुत्रों का पिता है. तीन पुत्र उसके साथ रहता है तथा जकीर उससे अलग रहता है. बंटवारा के बाद भी वह जबरदस्ती हिस्सा बनाना चाहता है.