गलत नीतियों के कारण नौजवान बदहाल : राघवेंद्र
सीतामढ़ी : बिहार के युवा रोजगार के खातिर दर दर भटकते हैं तथा दूसरे प्रदेशों में जाकर अपमान की जिंदगी जीते हैं. राज्य एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण नौजवान बदहाल है. बेरोजगारी से त्रस्त युवा गुमराह होकर मुख्य दिशा से भटक रहे हैं. उक्त बातें नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र […]
सीतामढ़ी : बिहार के युवा रोजगार के खातिर दर दर भटकते हैं तथा दूसरे प्रदेशों में जाकर अपमान की जिंदगी जीते हैं. राज्य एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण नौजवान बदहाल है. बेरोजगारी से त्रस्त युवा गुमराह होकर मुख्य दिशा से भटक रहे हैं.
उक्त बातें नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कही. वे बुधवार को नगर के रेडक्रॉस भवन सभागार में पार्टी के युवा मोरचा के जिला सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि सरकार के बल बिहार के बैंकों में जमा साख अनुपात(सीडीआर) को ठीक कर दे तो यहां के सारे युवा नियोजित हो जायेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहारियों की गाढ़ी कमाई से अजिर्त यहां के बैंकों की मात्र 28 प्रतिशत राशि हीं बिहार में खर्च किया जाता है, बांकी राशि अन्य राज्यों में चली जाती है.
युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मिश्र ने कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार बिहार के नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. वह तरह तरह का सब्जबाग दिखा कर युवाओं का वोट लेकर सरकार बना लेती है और उसके बाद उन्हें अंगूठा दिखा दिया जाता है. छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा के बाजारी करण के कारण छात्र-नौजवान की हालत बदतर होती जा रही है.
पार्टी के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 11 अप्रैल को समाहरणालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रजनीश यादव ने की. जिसे कामेश्वर सिंह कुशवाहा, छात्र मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, राजेश सिंह, धर्मेद्र सिंह, नौशाद कुरैशी, शंभु शर्मा, ईसा अंसारी, हबीब अंसारी, विक्की यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.