अपराध की योजना बनाते छह धराये

सीतामढ़ी : अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार की रात रसलपुर बाजार(बाजपट्टी) में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी लोडेड पिस्तौल, मोबाइल और तीन बाइक बरामद किया गया है. एसपी हरि प्रसाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:02 AM
सीतामढ़ी : अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार की रात रसलपुर बाजार(बाजपट्टी) में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी लोडेड पिस्तौल, मोबाइल और तीन बाइक बरामद किया गया है.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बाजपट्टी थाना के महुआइन गांव निवासी स्व राम दरेश राय का पुत्र श्याम चंद्र राय, रामवृक्ष राय का पुत्र पप्पू कुमार राय, रायपुर निवासी राम उदार राय का पुत्र विनोद कुमार राय, पटदौरा निवासी स्व नवल किशोर साह का पुत्र शशि कुमार उर्फ भंटू, नरहा कला निवासी लक्ष्मी राय का पुत्र संतोष कुमार एवं रायपुर निवासी जयकिशोर राय का पुत्र मिथिलेश कुमार शामिल है.
रसलपुर बाजार पर जुटे थे सभी अपराधी
बाजपट्टी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि रसलपुर बाजार के पास कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर एकत्रित हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम रसलपुर बाजार से सुरसंड जानेवाली मुख्य सड़क पर पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस जीप को देख कर भागने लगा.
पुलिसकर्मियों ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान श्याम चंद्र राय के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल, मोबाइल, मिथिलेश कुमार के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, हीरो होंडा बाइक तथा शशि कुमार उर्फ भंटू के पास से डिस्कवर बाइक बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि बाइक का सत्यापन कराया जा रहा है. छापेमारी में बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version