नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी
नानपुर : नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गरहिया डुमरिया के खैरवा निवासी ब्रजकिशोर झा ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपनी 14 वर्षीया नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कोयली गांव निवासी रतन झा, उषा देवी, फेकन झा एवं […]
नानपुर : नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गरहिया डुमरिया के खैरवा निवासी ब्रजकिशोर झा ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपनी 14 वर्षीया नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कोयली गांव निवासी रतन झा, उषा देवी, फेकन झा एवं गणेश झा को आरोपित किया गया है.