अवशेष धान का होगा भौतिक सत्यापन

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पैक्स के पास अवशेष धान का भौतिक सत्यापन का र्निदेश दिया गया. सत्यापन सीओ व विभागीय पदाधिकारी करेंगे. बताया गया कि 31 मार्च तक एसएफसी द्वारा 12 हजार 910 एमटी पैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पैक्स के पास अवशेष धान का भौतिक सत्यापन का र्निदेश दिया गया. सत्यापन सीओ व विभागीय पदाधिकारी करेंगे. बताया गया कि 31 मार्च तक एसएफसी द्वारा 12 हजार 910 एमटी पैक्स से धान क्रय किया गया है, जबकि 56 हजार 456 एमटी धान पैक्स के पास अवशेष है. जिले के लिए कुल 23 हजार एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. मौके पर एसएफसी के प्रभारी जिला प्रबंधक मो जहांगीर आलम, सीओ मनोज कुमार, सुधीर कुमार व केदार नाथ चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version