17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जाने को पांच पंचायत प्रतिनिधि चयनित

सीतामढ़ी : 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पांच पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनके नामों का चयन कर सरकार को भेजा गया है. सरकार के स्तर से उन पांचों नामों पर हरी झंडी मिलने के बाद चयनित पंचायत […]

सीतामढ़ी : 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पांच पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनके नामों का चयन कर सरकार को भेजा गया है. सरकार के स्तर से उन पांचों नामों पर हरी झंडी मिलने के बाद चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी दी जायेगी.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के चयन को मापदंड निर्धारित किया गया था. इस मापदंड के आधार पर पांच प्रतिनिधि चयनित हो सके हैं, जबकि छह का चयन किया जाना था.
एक भी प्रमुख योग्य नहीं
बताया गया है कि जो मापदंड निर्धारित है, उस योग्य जिले में एक भी प्रखंड प्रमुख नहीं हैं. राज्य सरकार ने 24 अप्रैल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दो-दो जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख व मुखिया का चयन कर उनके नामों की सूची भेजने को कहा था. जिला प्रशासन के स्तर से छह मे से पांच का चयन किया जा सका है और इनके नामों की सूची पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी को भेज दी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि मापदंड पर किसी प्रमुख के खड़ा नहीं उतरने पर दो के बजाय तीन मुखिया का चयन करना पड़ा है. फिर भी एक कम रह गया है. वैसे सभी बीडीओ को निर्धारित मापदंड से अवगत करा पंचायत प्रतिनिधियों के नामों की सूची भेजने को कहा गया है. किसी का नाम सामने आने पर सरकार को भेज दिया जायेगा.
चयन का मापदंड
बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में वैसे पंचायत प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं जो सबसे पहले स्नातक पास हो और तीन बार चुनाव जीते हों. तीन बार चुनाव जीतने वाले पंचायत प्रतिनिधि नहीं मिलने पर दो बार चुनाव जीतने वाले का चयन कर लेना है. हालांकि इन्हें भी स्नातक पास होना जरूरी है.
ये हैं नामित पंचायत प्रतिनिधि
जिन प्रतिनिधियों के नामों का चयन कर सरकार को भेजा गया है, उनमें बोखड़ा की जिला पार्षद उषा किरण, बाजपट्टी प्रखंड के जिला पार्षद राम विनय पासवान, रून्नीसैदपुर प्रखंड की रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया राम शत्रुघ्न राय, उसी प्रखंड के टिकौली पंचायत की मुखिया इरा देवी व सुरसंड प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत के मुखिया शोभित राउत शामिल हैं. दोनों जिला पार्षद व मुखिया शोभित राउत स्नातक हैं तो मुखिया राम शत्रुघ्न राय व इरा देवी स्नातकोत्तर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें