डीजीपी ने मणि भूषण को किया सम्मानित
सीतामढ़ी : राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके ठाकुर ने बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2014-15 के अवसर पर मुंगेर एसटीएफ बल में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मणि भूषण कुमार को 15 सौ रुपये नकद राशि से पुरस्कृत किया है. मणि भूषण मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के रहनेवाले हैं. उनके पिता बैद्यनाथ सिंह जिले […]
सीतामढ़ी : राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके ठाकुर ने बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2014-15 के अवसर पर मुंगेर एसटीएफ बल में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मणि भूषण कुमार को 15 सौ रुपये नकद राशि से पुरस्कृत किया है. मणि भूषण मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के रहनेवाले हैं. उनके पिता बैद्यनाथ सिंह जिले के सेवानिवृत्त दारोगा हैं. मणि भूषण कुमार ने गुप्त सूचना के आधार परनक्सल प्रभावित मुंगेर के पेसरा जंगल से नौ हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी कराया था. खड़गपुर(मुंगेर) थाना कांड संख्या-22/14 में उक्त बरामदगी की गयी थी.