परसौनी में रेणी बनी प्रमुख तो जगदीश उप प्रमुख
फोटो नंबर- 11 व 12 प्रमुख व उप प्रमुख को प्रमाण पत्र देते एसडीओ — दोनों पद पर हुआ निर्विरोध चुनाव — चुनाव में 10 में छह सदस्यों ने लिया भाग — चार सदस्यों ने चुनाव स्थगित करने को सौंपा ज्ञापन परसौनी : प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में […]
फोटो नंबर- 11 व 12 प्रमुख व उप प्रमुख को प्रमाण पत्र देते एसडीओ — दोनों पद पर हुआ निर्विरोध चुनाव — चुनाव में 10 में छह सदस्यों ने लिया भाग — चार सदस्यों ने चुनाव स्थगित करने को सौंपा ज्ञापन परसौनी : प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रमुख के लिए रेणु देवी व उपप्रमुख के लिए जगदीश साह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. बाद में एसडीओ युनूस अंसारी ने प्रमुख व उपप्रमुख को प्रमाण पत्र दिये. इससे पूर्व स्थानीय बीआरसी में चुनाव को ले एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें कुल 10 में छह पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. चार सदस्य पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव के नेतृत्व में चुनाव से पूर्व एसडीओ युनूस अंसारी व डीडीसी रमा शंकर सिंह को चुनाव स्थगित करने का एक ज्ञापन सौंप कर चले गये. — ये सदस्य थे मौजूद चुनाव के दौरान बैठक में पंचायत समिति सदस्य क्रमश: काजल कुमारी, रेणु देवी, मंजु देवी, रामजनम पासवान, रेणु देवी व जगदीश साह मौजूद थे. जबकि पंसस सह पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव, उमेश महतो, मो मन्नान व चंद्रकिशोर सहनी चुनाव से पूर्व बैठक से चले गये. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में डीडीसी रामा शंकर सिंह, दंडाधिकारी अजय कुमार दास, प्रधान लिपिक अजय कुमार सिंह व पुलिस बल समेत अन्य मौजूद थे.