निर्वाचक नामावली परिशोधन को ले बैठक
फोटो : 22 बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य चोरौत : राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण को लेकर बीडीओ भोला प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यरलय के सभागार में एक बैठक हुई. 12 अप्रैल को बूथ स्तर पर होने वाली राष्ट्र व्यापी शिविर में बीएलओ को जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गयी. […]
फोटो : 22 बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य चोरौत : राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण को लेकर बीडीओ भोला प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यरलय के सभागार में एक बैठक हुई. 12 अप्रैल को बूथ स्तर पर होने वाली राष्ट्र व्यापी शिविर में बीएलओ को जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गयी. — आधार कार्ड नंबर दें उपस्थित जनप्रतिनिधियों से बीएलओ की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. शिविर में मतदाताओं को निर्वाचक सूची के इपिक से संतुष्ट होने के पश्चात् आधार संख्या देने,आधार कार्ड नही आया है तो इनरौलमेंट नंबर देने, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के साथ हस्ताक्षर करने के लिए जागरूक करने को कहा गया. छाया चित्र की गुणवत्ता को लेकर रंगीन फोटो देकर गुणवता बढ़ाया जा सकता है. निर्वाचक सूची में त्रुटी व नाम जोड़ने को लेकर वांछित प्रपत्रों को भर कर बीएलओ के पास जमा करने को कहा गया. मौके पर प्रमुख संजय कुमार ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, पैक्स अध्यक्ष अमीरी राय, दिलीप पंजियार, नरेश मंडल व कैलाश साह समेत अन्य उपस्थित थे.