पूर्व मुखिया के घर से 3890 एमएल विदेशी शराब बरामद

महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोआही पेट्रोल पंप के समीप एनएच-77 स्थित रामबाबू सहनी के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:19 PM

रुन्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोआही पेट्रोल पंप के समीप एनएच-77 स्थित रामबाबू सहनी के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में रामबाबू सहनी के घर से पुलिस ने करीब 3890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की भनक मिलते ही गृहस्वामी फरार हो गया. रामबाबू सहनी पूर्व में शराब व घर से स्प्रीट बरामदगी का अरोपित भी रह चुका है. वहीं, आरोपित रामबाबू सहनी पूर्व में महेशाफरकपुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं. — महिंदवारा पुलिस द्वारा हाल के दिनों में की गयी बड़ी कार्रवाई थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, विगत 15 जनवरी की सुबह महिंदवारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने वासुदेव गांव में उमेश सहनी के घर पर छापेमारी कर करीब 4894.500 एमएल विदेशी शराब बरामद किया था. तस्कर उमेश सहनी व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं, पिछले साल दिसंबर माह में भी पुलिस ने ओलीपुर से गौसनगर जाने वाले पथ में एक स्कार्पियो से करीब 1666 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. तस्कर स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गया था. दिसंबर में ही मोरंग मंदिर के समीप एक बगीचा से पुलिस ने 30 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version